Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयरामपुर में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान मां और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज भभुआ सदर अस्पताल में हुआ है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रीता देवी पति महेंद्र राय ग्राम उदारामपुर ने बताया पूर्व के विवाद को लेकर 23 मई 2024 की शाम 7:30 बजे करीब पड़ोस के रहने वाले वीरेंद्र राय पिता शिव कुमार राय, शशि कुमार व संतोष कुमार दोनों के पिता वीरेंद्र राय, राधा देवी पति सविनंदन राय अचानक से घर में घुसे और गाली गलौज करते हुए रीता देवी के साथ मारपीट करने लगे।
बचाव के लिए रीता देवी के द्वारा चिल्लाना शुरू किया गया तो महिला के पुत्र सतीश कुमार मौके पर पहुंचे उस दौरान राजेंद्र राय पिता शिव कुमार राय सुनील राजभर एवं अनिल राजभर दोनों के पिता राजेंद्र राय पुत्र के साथ मारपीट करने लगे मारपीट में मां और पुत्र दोनों का सर फट गया और घायल अवस्था में वही अचेत हो गए, परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया इलाज के बाद चैनपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया महिला एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल थे, उनके द्वारा दिए गए आवेदन में सात लोगों के विरुद्ध शिकायत की गई थी, मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनिल राय सुनील राय दोनों के पिता सतेंद्र राय, संतोष राय पिता वीरेंद्र राय एवं राजेंद्र राय और वीरेंद्र राय दोनों के पिता शिवकुमार राय कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच करने के बाद जेल भेज दिया गया।