Monday, April 21, 2025
Homeरोहतासमाँ व पुत्री के हत्या मामले में पिता व पुत्र गिरफ्तार

माँ व पुत्री के हत्या मामले में पिता व पुत्र गिरफ्तार

 Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा चुटिया थाना क्षेत्र के तिअरा खूर्द पंचायत के चरनी पहाड़ी के नीचे पांवर सब स्टेशन के पास से मां व पुत्री का शव बरामद किया गया है। जिसके हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के द्वारा मृतकों के पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एसपी रौशन कुमार ने बताय की पुलिस को सूचना मिली की तियरा कला पहाड़ी के पास पावर ग्रिड के बगल के बाजार में सिंचाई हेतु लगे मोटर के पास से दो महिला का शव पड़ा है। वही इस सम्बन्ध में जब मृतिका के पति व पुत्र से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की विद्युत मोटर चलाने के क्रम में करेंट लगने से दोनों को मौत हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsकिन्तु शव को देखने से पता चला कि दोनों की हत्या गला घोट कर की गई है। जिसके बाद संदेह होने पर एसडीपीओ वंदना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें तकनीकी सहायता के लिए डीआईओ की टीम को शामिल किया गया एवं पिता व पुत्र को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक (पुत्री) प्रतिमा का शादी झारखंड में तय किया गया था, किंतु वह वहां शादी नहीं करना चाहती थी। वह अपने पसंद के एक शादी शुदा व्यक्ति से शादी करना चाहती थी। जिसका समर्थन उसकी मां कर रही थी। लेकिन उसके पिता व पुत्र को यह पसंद नहीं था। जिस कारण नाराज पिता व पुत्र ने प्रतिमा के हत्या की योजना बनाई। शनिवार की सुबह पिता व पुत्र ने दुप्पटा से गला दबाकर प्रतिमा को हत्या कर दी।

वही आवाज सुनकर मां पार्वती देवी जगी और पुत्री को मृत देखकर चिल्लाने लगी तो पकड़े जाने के भय उसके साड़ी के पल्लू से गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी गई। दोनो के शव को विद्युत मोटर के पास रखकर गांव में हल्ला किया की दोनों की मौत विद्युत करेंट लगने से हुई है। एसपी ने बताया की वे स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किए है। जहां से मृतक की हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व साड़ी बरामद किया गया है। पिता का खून लगा टीशर्ट ,चार मोबाइल बरामद किया है। दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष टीम में डीआईए प्रभारी पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार, सुशांत कुमार मंडल,अजय कुमार, चुटिया थाना अध्यक्ष बिट्टू लाल रंजन व सशस्त्र बल शामिल थे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments