Friday, May 9, 2025
Homeदुर्गावतीमाँ के गोद से डेढ़ वर्षीय बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर...

माँ के गोद से डेढ़ वर्षीय बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर युवक हुआ फरार, जाँच में जुटी पुलिस

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को कर्मनाशा बाजार में गैस भराने के लिए आईं एक महिला की गोद से डेढ़ वर्षीय बच्चे को खेलाने के बहाने लेकर एक युवक भाग निकला। जिसके बाद काफी खोजबीन की गई किन्तु बच्चे का कोई पता नहीं चल सका तो महिला के द्वारा इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरा पंचायत के सरैया गांव निवासी बिक्की यादव की पत्नी शारदा देवी अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे को लेकर कर्मनाशा बाजार में गैस भराने आई थी जंहा एक युवक आया एवं उसके गोद से बच्चे को लेकर खेलाने लगा। इसी बीच युवक बच्चे को लेकर फरार हो गया।

जिसके बाद शारदा देवी के द्वारा कुछ देर तक इंतजार किया गया। किन्तु युवक नहीं आया जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुच कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। इस मामले के संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी की सूचना आवेदन के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसके आलोक में घटना स्थल पर पुलिस गई थी साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments