Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटी तकिया में 6 दिन पूर्व एक महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया था, महिला के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद अंसारी एवं अख्तर अंसारी दोनों के पिता हरीश अंसारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 15 अप्रैल की सुबह 7:30 बजे खुशबू खातून पिता रियाजुद्दीन राईन अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी गांव के आबिद अंसारी, साजिद अंसारी, अख्तर अंसारी तीनों के पिता हरिश अंसारी, समरुन निशा पति साजिद अंसारी एवं रुखसाना खातून पति आबिद अंसारी सभी लोगों के द्वारा पहुंचकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की जाने लगी थी, जिसमें खुशबू खातून घायल हो गई थी, इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया महिला के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।