Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौना में पूर्व के महिलाओं के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है, मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, घायल व्यक्ति की पहचान रशीद अंसारी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर चैनपुर थाना में घायल व्यक्ति के बड़े भाई नासिर मियां पिता स्वर्गीय बगेदन मियां ग्राम बढ़ौना के द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया है सुबह के पहर लल्लू सिंह के दरवाजा के समीप इनके छोटे भाई खड़े थे, उस दौरान वहां पर मौजूद प्याऐ राय से छोटे भाई के द्वारा पूछा गया कि आपकी पत्नी मेरी मां को गाली क्यों दे रही थी, इसी बात को लेकर प्यारे राय पिता बचाउ राय, नीतू देवी पति प्यारे राय एवं सोनी देवी पति झकरी राय तीनों मिलकर मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान प्यारे राय के द्वारा जान से मारने की नीयत से अपने हाथ में लिए कट्टा से गोली चला दी गई।
जिससे रशीद मियां बाल बाल बच्चे जहां से घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।