Homeसमस्तीपुरमवेशी चोर को पकड़ने गए दरोगा की गोली मार हत्या

मवेशी चोर को पकड़ने गए दरोगा की गोली मार हत्या

Bihar: समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार के दिन रात करीब 2:30 बजे मोहनपुर ओपी अध्यक्ष दारोगा नंदकिशोर यादव की मवेशी चोरो ने गोली मार कर हत्या कर दी दरअसल पुलिस टीम उजियारपुर थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव में हनुमान मंदिर के पास मवेशी चोर गिरोह के आने की सूचना पर छापेमारी के लिए पहुंची थी उसी दौरान चोरों ने दरोगा को गोली मारकर जख्मी कर दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए घायल दरोगा की इलाज के लिए पटना आइजीएमएस ने इलाज के दौरान मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल पर मौजूद लोग।

बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी में बीते 1 सप्ताह से लगातार मवेशी चोरी घटना हो रही थी सोमवार की रात नालंदा के मवेशी चोर गिरोह के 1 सदस्य गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ में अन्य साथियों को पकड़ने की योजना बनाई जिसके बाद सभी छापेमारी के लिए पहुंचे लेकिन कुछ नहीं मिला जब वे टीम के साथ ओपी लौट रहे थे, उसी दौरान गिरफ्तार चोर के मोबाइल पर उसके साथी ने फोन कर जानकारी दी कि वह शहबाजपुर गांव में स्टेट हाइवे- 88 के निकट स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रक लेकर खड़ा है।

सूचना के बाद नदंकिशोर लौटकर शहबाजपुर के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, वहां पहले से इंतजार कर रहे मवेशी चोर गिरोह के बदमाशों ने ट्रक के पास पहुंचते ही नंदकिशोर पर फायरिंग कर दी, एक गोली उनकी आंख के पास लगी वे घायल होकर गिर गए गंभीर अवस्था में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से स्थिति को नाजुक देख बेगूसराय रेफर कर किया गया वहां से भी उन्हें पटना के आइजीएमएस में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना को लेकर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में एक सप्ताह से हो रही भैंस चोरी को लेकर ओपी अध्यक्ष लगातार काम कर रहे थे इसी दौरान एक पिकअप के साथ एक मवेशी चोर को गिरफ्तार किया गया था उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी पर ओपी अध्यक्ष छापेमारी करने पहुंचे थे वहां एक ट्रक के साथ मौजूद सात से 10 की संख्या में गिरोह के बदमाशो ने ओपी अध्यक्ष पर फायर कर दिया उनकी आंख के पास गोली लगी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद शहीद ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के पार्थिव शरीर को समस्तीपुर पुलिस लाइन लाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments