Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के अनुसार जब बच्चे खाने बैठे तो सब्जी में मांस टुकड़ा जैसा कुछ नजर आया जिसके बाद बच्चो ने खाना को नाली में फेक दिया और इसकी शिकायत शिक्षक से की, जिसके थोड़ी हीं देर बाद कुछ बच्चो का जी मचलने लगा और उल्टी भी हुई, वहीं हंगामे की शिकायत पर पहुंचे राष्ट्रीय जन पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा की आए दिन बच्चो को कीड़ा वाला और दुर्गन्ध युक्त विषाक्त भोजन दिया जाता है जिसके कारण से बच्चो का तबियत भी खराब हो जाता है यदि स्कूल की यही स्थिति रही तो ग्रामीण अपने बच्चो को स्कूल भेजना छोड़ देंगे।
प्रधानाध्यापिका लूसी कुमारी ने बताया की एजेंसी द्वारा बच्चों को जो भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वो गुणवत्तापूर्ण नहीं होता है कभी पानी जैसी दाल होती है, तो कभी भोजन से बदबू आती है यहां तक कि फल ऐसा उपलब्ध कराया जाता है, जो बच्चे खाने से मना कर देते हैं कई बार भोजन में दुर्गंध आने की शिकायत संस्था से और वरीय अधिकारियों से की गई थी लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है विद्यालय में कुल 195 बच्चे नामांकित है जिसमे से गुरुवार को 166 बच्चे उपस्थित थे, स्कूल में मात्र 80 बच्चो के लिए हीं खाना आया था क्योंकि बच्चे एजेंसी से आने वाले खाने को खाना नही चाहते है।