Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रेमी युवक मंदबुद्धि बताया जाता है, जो नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी का रहने वाला स्वर्गीय अजय प्रसाद सिंह का पुत्र बीरू सिंह है, जो एक तरफा प्यार में पागल होकर ऐसी ओझि घटना को अंजाम दिया, हालांकि मंदबुद्धि युवक से टाउन थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ में उसने उक्त लड़की से प्यार करने की बात कही और वह काफी दिनों से प्यार करता है, लड़की के घर के बगल में उसकी बहन की शादी हुई थी जहां वह हमेशा जाया करता था इसी दौरान उसने लड़कीं को देखा और उसे प्यार हो गया।
लड़की पढ़ने जाती तो काफी दिनों से उसका पीछा भी करता था, लड़की के द्वारा उसके साथ एक-दो बार मारपीट भी की गई थी, लड़की के भाई के द्वारा भी उसके साथ मारपीट कर धमकी देते हुए घर वालों से शिकायत की गई थी, मंदबुद्धि युवक के मुताबिक वह कई बार लड़की के घर भी गया था, वह लड़की से शादी करना चाहता है इस बात की जानकारी सभी परिवार वालों को थी, जब मंदबुद्धि युवक से पूछा गया कि क्या लड़की भी तुमसे प्यार करती है तो मनबुद्धि युवक ने कहा कि हां वह भी प्यार करती है लेकिन उसने कभी नहीं कहा जब लड़का से पूछा गया कि लड़की प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी तो सिंदूर देने के बाद वह क्यों मारने लगी, तब उसने कहा कि सिंदूर देने के बाद नाराज लड़की इसलिए हो गई थी कि उसने सभी के सामने सिंदूर डाल दिया था।