Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई की है और नोटिस चिपकाते हुए भोजपुरी एक्ट्रेस को भगोड़ा घोषित कर दिया, लालगंज के पूर्व विधायक के पारिवारिक कार्यक्रम में डांस पार्टी में फायरिंग हुई थी इसके खिलाफ एफआईआर में अक्षरा सिंह भी अभियुक्त बनाई गई थी पुलिस के मुताबिक इस मामले को लेकर लगातार एक्ट्रेस फरार हैं उन पर कोर्ट के आदेश का अवहेलना करने का आरोप लगा है इस नोटिस के के माध्यम से अक्षरा सिंह को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
इस मामले को लेकर अक्षरा सिंह के बासिक की अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी इश्तेहार चिपकाने के मामले में कोई जानकारी नहीं है लालगंज के पूर्व विधायक और कद्दावर नेता मुन्ना शुक्ला के मामले में अक्षरा सिंह के वकील ने कहा कि अक्षरा सिंह का भारतीय संविधान और कानून में पूरी आस्था है उन्होंने केस के संदर्भ में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया हुआ है इसे लेकर आवेदन पर 17 नवंबर को सुनवाई होनी है।
वकील अमरेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षरा सिंह एक प्रसिद्ध कलाकार है वह कोई शातिर अपराधी नहीं है वह अपनी कला का प्रदर्शन करने आई थी उस दौरान हर्ष फायरिंग हुई थी कानून में एंटीसिपेटरी बेल के लिए आवेदन देने का प्रावधान है इसके तहत अक्षरा सिंह ने आवेदन दायर किया है, इस मामले में अक्षरा सिंह को छोड़कर लोग बेल हो चूका हैं अगर कोर्ट में निर्देशानुसार वह उपस्थित नहीं होती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं फिलहाल अक्षरा सिंह मुंबई में है और अगर वह कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करती है तो पुलिस की एक टीम अक्षरा की गिरफ्तारी के लिए मुंबई भी भेजी जाएगी।