Bihar: रोहतास, भोजपुरी जगत के फेमस स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधान सभा चुनाव लड़ेगी। उक्त बाते श्रीमती ज्योति सिंह ने शनिवार को बच्चों के एक विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा। आयोजित सम्मान समारोह में उनका स्वागत विद्यालय की निदेशक बुलबुल सुल्तानिया के द्वारा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए उन्होंने कहा की वे काराकाट संसदीय क्षेत्र के किस विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी होंगी यह क्षेत्र की जनता को तय करना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। जिस विधानसभा की जनता आदेश करेगी वहीं से 2025 का चुनाव लडूंगी। आपको बात दे की ज्योति सिंह पिछले वर्ष हुए लोक सभा चुनाव में काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी जगत के सुपर स्टार पवन सिंह के चुनाव प्रचार में लगी थी।
वही लोकसभा चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। उनके चुनाव में पराजित होने के बाद से ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में लगातार जन संपर्क अभियान में लगी है। मौके पर मुन्ना सिंह, अमित सरावगी, राजन राज, मोनू सिंह, अमित सुल्तानिया, अंबुज सिंह, सुशांत सिंह, आयूष सिंह ,सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।