Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इस्माइलपुर में भैंस बांधने के विवाद को लेकर दो पक्षों में बीच मारपीट होने का मामला सामने है जिसमें दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है प्रथम पक्ष से तीन लोगों के विरुद्ध जबकि दूसरे पक्ष से पांच लोगों के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में प्रथम पक्ष से रीना देवी पति सत्येंद्र राय ग्राम इस्माइलपुर ने बताया है दरवाजे पर भैंस बांधने के विवाद को लेकर गांव की ही कृष्णावती देवी के विवाद किया गया था शाम के पहर यह अपने घर में बैठी हुई थी तभी अरुण कुमार उसके पिता छकौड़ी राजभर एवं उनकी पत्नी कृष्णावती देवी हाथ में लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे इसमें यह घायल हो गई, मारपीट के क्रम में छकौड़ी राजभर के द्वारा गले में पहने गए मंगलसूत्र भी छीन लिया गया।
वही दूसरा पक्ष से कृष्णावती देवी पति छकौड़ी राजभर ग्राम इस्माइलपुर के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए सत्येंद्र राय, सोमारू राय, कश्मीरा देवी, रीना देवी एवं मनोज राय पर घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज आदि के आरोप लगाए गए हैं कृष्णावती देवी के मुताबिक वह घर में अकेली थी उस दौरान मारपीट की गई है मारपीट के क्रम में लोगों ने उनके गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया,
शोर सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे तो भाग निकले इसके बाद थाने में आकर शिकायत की गई है
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।