Homeचैनपुरभैंस धोने के दौरान विवाद में 2 पक्षों में मारपीट 6 घायल...

भैंस धोने के दौरान विवाद में 2 पक्षों में मारपीट 6 घायल 1 गंभीर, 2 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाथपुर नेउरा गांव में भैंस धोने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हैं जिसमें एक की स्थिति गंभीर थी जिन्हें रेफर किया गया है, मामले को लेकर प्रथम पक्ष के द्वारा पांच लोगों के ऊपर जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में प्रथम पक्ष से मंतरा देवी पति विवेक यादव ग्राम हरनामपुर नेउरा ने बताया है, महिला के पति दुसरे राज्य में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं, घर पर वह अपने सास ससुर के साथ रहती है, सुबह 10 के करीब अपने दरवाजे पर भैंस धो रही थी तभी पड़ोस के रहने वाले मोहित यादव, राहुल यादव, अरविंद यादव, रामनिवास यादव, विशाल यादव द्वारा बोलबाजी की जाने लगी, जब यह विरोध की तो लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, जब महिला के ससुर दौड़कर बचाने आए तो उक्त लोगों के द्वारा ससुर को भी मारपीट घायल कर दिया।

शोर की आवाज सुनकर महिला की ननद आरती देवी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगी तो उसे भी लोगों के द्वारा राॅड से मारपीट की गई इस मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी लोगों के द्वारा धमकी दिया गया थाने में जाकर केस करोगी तो फिर से मारेंगे, गांव के लोगों ने बीच बचाव करते हुए झगड़ा छुड़ाया इसके बाद जब यह चैनपुर थाना शिकायत करने के लिए आने लगी तो सभी लोगों के द्वारा फिर से घेर कर मारपीट की जाने लगी, किसी तरह जान बचाकर लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी भेज कर इलाज कराया गया है।

वहीं मारपीट की घटना को लेकर दूसरे पक्ष की सीमा देवी पति राम अवतार यादव ग्राम हरनामपुर नेउरा के द्वारा बताया गया है सुबह 9:00 बजे के करीब यह अपने पुराने मकान से नए वाले मकान में जा रही थी, तभी दरवाजे के पास छोटू यादव, लालू यादव समरसेबल से अपने घर के सामने भैंस को धो रहे थे, महिला ने कहा कि थोड़ा सा हटकर भैंस को धोएं ताकि छोटे-छोटे बच्चों को आने में तकलीफ ना हो, इसी बात को लेकर छोटू यादव के द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा।

गाली सुनकर जब इनकी पुत्री विभा कुमारी मौके पर पहुंच कर झगड़ा छुड़ाने लगी तो छोटू यादव के द्वारा धारदार टांगी से लड़की के नाक पर मार दिया गया जिस कारण नाक कटकर झूल गया और वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गई, वहीं तब तक लालू यादव ने टांगी से सीमा देवी के बाहं पर मार दिया गया जिसमें इनका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया और यह भी जमीन पर गिर गई तब तक रितम यादव के द्वारा महिला को लात से मारा जाने लगा तब तक स्थानिए लोग पहुंच गए और बीच बचाव किए जिसके बाद महिला पुत्री के साथ थाने पहुंची जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के बाद विभा कुमारी को रेफर किया गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा जानकारी देते बताया गया मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए अरविंद यादव पिता राम अवतार यादव एवं रितम यादव पिता छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments