Sunday, April 20, 2025
Homeचैनपुरभूमि सर्वे को ले असमंजस की स्थिति इधर-उधर भटक रहे हैं लोग

भूमि सर्वे को ले असमंजस की स्थिति इधर-उधर भटक रहे हैं लोग

Bihar: कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में चल रहे भूमि सर्वे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी असमंजस की स्थिति है, कागजातों को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम है प्रतिदिन अंचल कार्यालय में लोग इधर-उधर भटकते दिख रहे हैं लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जबकि दूसरी तरफ कई लोगों में यह भ्रम है कि भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में उनकी भूमि सरकार अपने कब्जे में ले लेगी, जिससे लेकर लोग काफी चिंतित है, हालांकि सर्वे टीम के द्वारा सभी गांव में ग्राम सभा कर लोगों को भूमि सर्वेक्षण से संबंधित जानकारियां दी जा रही है, किन-किन कागजातों को भूमि सर्वेक्षण के दौरान जमा करना है इसके विषय में बताया जा रहा है, ऑनलाइन जानकारी भी लेने के लिए लोगों को बताया गया है मगर लोग ऑनलाइन जानकारी नहीं जुटा पा रहे हैं, चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तो स्थिति और भी दयनीय है प्रखंड अंचल कार्यालय में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जूट रही है इसका मुख्य कारण है चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ज्यादातर लोग पहाड़ी इलाकों में बसे हुए है अभी भी ज्यादातर लोग इंटरनेट आदि चलाना नहीं जानते हैं।

इन सभी से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीआई नीरज कुमार ने बताया, चल रहे भूमि सर्वेक्षण के दौरान कई लोगों में जानकारी के अभाव के कारण कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हो गई है, अंचल कार्यालय में भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है, भूमि सर्वेक्षण के लिए अलग से एक टीम बनाई गई है, जिनके माध्यम से गांव-गांव घूम कर शिविर का आयोजन करते हुए लोगों को जानकारी दी जा रही है एवं कागजात जमा लिए जा रहे हैं, वैसे सभी लोग जो शिविर में नहीं पहुंच सके हैं, वह अंचल कार्यालय में स्थित आरटीपीएस कार्यालय में पहुंचकर प्रखंड में बनाए गए सर्वे टीम के मुख्यालय में आकर अपना कागजात जमा कर सकते हैं।

जिसके लिए उन्हें प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3 (1) भरकर जमा करना है, प्रपत्र 2 में दस्तावेजों का जिक्र होगा, जबकि पर पत्र 3 (1)में वंशावली जमा करना है, जैसे भूमि का मालिक कौन है उस मलिक के बाद संपत्ति का कौन-कौन अधिकारी है आदि, अगर किसी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के कानूनगो, अमीन आदि के मोबाइल नंबरों की जानकारी नहीं है तो वह (बिहार सर्वे ट्रैक्टर) के वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र का विवरण डालते हुए वहां के कानूनगो, अमीन का नंबर प्राप्त कर सकते हैं, शिविर प्रभारी का नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें अपना दस्तावेज सौंप सकते हैं लोगों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments