Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है जिसमें एक पक्ष से एक युवक घायल है जिन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, घटना 17 अप्रैल की है, इलाज के बाद घायल युवक द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में नितेश कुमार सिंह पिता श्रीकांत सिंह ग्राम डीहा ने बताया है गांव के ही धीरेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह गोलू सिंह बंटी सिंह आदि से लंबे समय से न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, न्यायालय द्वारा दूसरे पक्ष के मामले को खारिज कर दिया गया और नितेश कुमार के हक में फैसला आने के बाद जिस जमीन को लेकर विवाद था और फैसला नितेश के हक में आया है, उसमें लगे महुआ के पेड़ से गिरे महुआ को उनके द्वारा चुना जा रहा था।
उस दौरान संबंधित सभी लोगों के द्वारा लाठी डंडा लेकर पहुंचा गया और मारपीट की जाने लगी जिसमें यह अचेत हो गए, उस दौरान गले में पहने सोने की चेन सहित जेब में रखे पैसे निकाल लिया गया, घायल अवस्था में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के बाद शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।