Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उदारामपुर पंचायत के ग्राम प्रहलादपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल है, जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है, मामले को लेकर एक पक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई जबकि दूसरे पक्ष के द्वारा अभी अपना इलाज कराया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से प्रियांशु यादव पिता श्यामसुंदर सिंह यादव ग्राम प्रहलादपुर ने थाने में दिए आवेदन में बताया है गांव के ही श्यामलाल यादव, प्यारे लाल यादव, भोला यादव आकर गाली गलौज करने लगे जब गाली देने का विरोध किया गया तो अजीत यादव, अमित यादव, मनीष यादव एवं विकास यादव के द्वारा लाठी डंडा से मारपीट की जाने लगी शोर सुनकर आवेदक के पिता बीच बचाव को पहुंचे तो भोला यादव द्वारा श्यामसुंदर यादव के सर पर लाठी से मार दिया गया जिसमें उनका सर फट गया और वहीं तरह अचेत होकर गिर गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मारपीट में घर के अन्य और सदस्य भी घायल है।
वहीं अस्पताल में इलाज करा रहे दूसरे पक्ष के विकास यादव पिता श्यामलाल यादव प्रहलादपुर के ने बताया जमीन बंटवारे को लेकर तभी दूसरे पक्ष के लोग आकर गली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे जिसमें विकास यादव का साथ फट गया अन्य और लोगों को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया प्रहलादपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल है एक पक्ष प्रियांशु यादव के द्वारा मारपीट से जुड़ा आवेदन दिया गया जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं दूसरे पक्ष का अभी इलाज चल रहा है उनके द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है, मामले में कार्रवाई की जा रही है।