Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को रात्रि गिरजा पासवान अपने मड़ई में बकरी को बांधकर सोया हुआ था। इसी दौरान लगभग 4:00 बजे बिजली की तार गलने से मड़ई में आग लग गई। वही आग लगने के बाद बकरी पालक के द्वारा बकरीओं को बचाने का प्रयास किया गया, जिसमे वो भी बुरी तरह से जल गए। बकरीओं को बचाने के बाद भी करीब 27 बकरी जल कर मर गई। मरी हुई बकरियों का पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग के द्वारा किया गया। सुबह खबर मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
घटना की सुचना पर मौके पर 112 नंबर की पुलिस मुखिया रेसाद ख़ान पंचायत समिति सदस्य शिवरामपुर अखिलेश कुमार पंचायत समिति सदस्य भरारी कला आदि पंहुचे। आगलगी की घटना में मरने वाले पशुओं को सरकार के द्वारा मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। इसकी सूचना अंचलाधिकारी चांद को दे दी गई है।