Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अठिनया दियारा में गुरुवार की देर रात गौतम यादव का सपरिवार सोया हुआ था। उसी दौरान अचानक आग लग गई। आग पर काबू पाया जाता की उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे जलकर गौतम यादव की पत्नी वर्षा देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और पुत्र आयुष की मौत हो गयी। जबकि गौतम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों ने जख्मी गौतम यादव को इलाज के लिए फौरन रेफरल अस्पताल लेकर गए। जहां गौतम यादव की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
साथ ही घटना की सुचना ग्रामीणों के द्वारा पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझाने के प्रयास में जुटी रही। लोगों ने बताया कि खाना खाकर सभी लोग घर में सो रहे थे। इस बीच अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमे दो मासूम बच्चे समेत माँ की जलकर मौत हो गई।