Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल भारत-नेपाल मैत्री बस पटना से जनकरपुरधाम जा रहा था। जंहा जांच के दौरान अमेरीकी नागरिक एक कैरी बैग व एक झोले के साथ पकड़ा गया। चेकिंग के दौरान उसके पास से वीजा व पासपोर्ट नहीं मिले। अमेरीकी नागरिक से कमांडेंट ने गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 10 वर्षों से दिल्ली के विभिन्न जगहों पर रहकर खिलौने तथा कपड़े बेचता है। दो बार वीजा व पासपोर्ट की चोरी हो गई लेकिन इसकी कहीं प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। उसके बैग से अल्युमीनियम से बने चार तोता, तीन साबुनदानी, भारतीय 2330 रुपये, एक मोबाइल व कुछ कपड़े बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नई दिल्ली से पटना ट्रेन से आया था। वहां से बस से सीतामढ़ी होते हुए जनकपुरधाम और फिर वहां से काठमांडू एयरपोर्ट जाने की तैयारी में था।
काठमांडू से ही उसका कोई मित्र उसको रिसीव कर ले जाने वाला था। आशंका जताई जा रही है की वह अपना असली मोबाइल कहीं फेंक दिया है, क्योंकि जो मोबाइल मिला है उससे कोई ट्रेस पता नहीं चल रहा है। एसएसबी 51वीं बटालियन के कमांडेंट आशीष पाण्डेय ने भी कहा कि यह व्यक्ति दिल्ली से चला था। बुधवार को मैत्री बस से पटना आया। पटना से सीतामढ़ी के लिए टिकट कटवाया। लेकिन वह सीतामढ़ी नहीं उतरा। उसी वक्त उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस में बैठा है। वह विदेशी लग रहा है। वह सीतामढ़ी नहीं उतरा है। वह नेपाल जा रहा है। जिसके बाद भिट्ठामोड़ के समीप चेकिंग के दौरान उसे उतारा गया। उसके पास वीजा व पासपोर्ट नहीं था। जिसके बाद उससे पूछताछ की गई। लेकिन उसने कुछ भी बताना नहीं चाहा। प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है।