Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साहें बाहें के समीप से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर के ट्रॉली में घास के नीचे छुपा कर लाए जा रहे शराब की खेप को पकड़ा है, मौके पर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, गिरफ्तार तस्कर की पहचान ग्राम साहें बाहें के निवासी जमुना बिंद पिता रामसूरत बिंद के रूप में की गई है, जिनके पास से कुल 224 पीस ट्विन टावर देसी शराब मसालेदार बरामद हुआ है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी, अमांव की तरफ से एक महिंद्रा कंपनी के लाल रंग के ट्रैक्टर के ट्रॉली पर घास लदा हुआ है जिसके नीचे शराब छुपा कर लोग ला रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए अमांव गांव के समीप घेराबंदी करते हुए ट्रैक्टर को रुकवाया गया तो पुलिस को देखकर तस्कर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया जांच के क्रम में ट्रैक्टर की ट्रॉली पर लदे घास के नीचे से 224 पीस ट्विन टावर के देसी मसालेदार शराब बरामद हुआ जिसकी प्रत्येक पीस की मात्रा 200 एमएल है, जिसकी कुल मात्रा 44 लीटर 800 एमएल पाया गया, पूछताछ के दौरान संबंधित तस्कर के द्वारा बताया गया वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर लाता है और ग्राम सांसें बाहें गांव में शराब की बिक्री करता है मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित तस्कर को चैनपुर थाना लाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में चंद्रकांत तिवारी पिता वंशीधर तिवारी ग्राम भरारी थाना चांद, प्रमोद तिवारी पिता शंकर लाल तिवारी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जबकि अकबर इदरीसी पिता इशा इदरीसी ग्राम हाटा के निवासी के रूप में हुई है।
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थाना विजय प्रसाद ने बताया प्रमोद तिवारी एवं चंद्रकांत तिवारी को चैनपुर थाना के सामने से ही गिरफ्तार किया गया है जो नशे में हंगामा कर रहे थे, जबकि अकबर इदरीसी को हाटा बाजार से स्थानीय लोगों की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार तीनों लोग अत्यधिक नशे में थे मेडिकल जांच के बाद तीनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।