Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह न केवल चोरी-चुपके भारतीय प्याज को नेपाल पहुंचाने का मामला है, बल्कि भारत सरकार को राजस्व का लाखों रुपये की चपत भी लगाई गई है। प्याज का भाव 50 रुपये सोनबरसा में तो नेपाल के मलंगवा में उसकी कीमत 65 रुपये है। नेपाली कीमत 105 रुपये प्रति किलो हुई। 15 रुपये प्रति किलो अधिक दर पर प्याज नेपाल में आसानी से बिक जा रहा है। वहीं उस प्याज के लिए यहां हाहाकार मचा है। मलंगवा में ट्रक पकड़े जाने के बाद यह बताया गया कि वह सोनबरसा हनुमान चौक चेक पोस्ट के रास्ते ठीक निकट में मलंगवा के भन्सार कार्यालय और चेक पोस्ट होते हुए निकल गया था। जानकारी के अनुसार, ट्रक (जेएच 02 बीएम/2981) पर 35 टन प्याज लदा था। जिसकी कीमत नेपाल में 28 लाख रुपये है, जबकि ट्रक की कीमत नेपाल में 60 लाख आंका गया है।
ट्रक व प्याज की कुल कीमत 88 लाख रुपये होती है। जिसे जब्त कर अनुसंधान के लिए राजस्व कार्यालय पथलैया, बारा भेजा गया है। जिला सर्लाही मलंगवा में गोरखकाली सड़क खंड 8 में भारत से नेपाल की ओर प्याज लोड कर 16 चक्का ट्रक जा रहा था। जिसके चालक से पूछताछ की गई। थाना गोरखकाली से तैनात पुलिस टीम ने रोका तो कागजात (बिल बीजक एवं विज्ञापन पत्र) उनके पास नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व वसूली में लक्ष्य से काफी पीछे सर्लाही का भंसार कार्यालय आता है। पहले समझ में नहीं आता था कि ऐसा क्यों होता है लेकिन, जब यह ट्रक पकड़ाया तब पता चला कि कार्यालय में भारी धोखाधड़ी के कारण ऐसा हो रहा है।