Homeचैनपुरभभुआ में नहीं थम रहा हीरोइन का धंधा, 29 पुड़िया हीरोइन के...

भभुआ में नहीं थम रहा हीरोइन का धंधा, 29 पुड़िया हीरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले में नशे के कारोबार का तेजी विस्तार से हो रहा है, आए दिन हिरोइन पीने वाले युवक और तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, मगर यह सिलसिला थम नहीं रहा है, पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि हीरोइन के नशे से लोग दूर रहे, ताजा मामला भभुआ से है जहां पुलिस ने 29 पुड़िया हीरोइन के साथ तीन हिरोइन के तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हीरोइन बिक्री के 45 सौ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

प्रेसवर्ता कर भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भभुआ एकता चौक के दक्षिण मुन्नी सिंह की गली में तीन लोग घूम घूम कर हीरोइन की बिक्री कर रहे हैं, सूचना के आधार पर भभुआ थाना द्वारा विधिवत छापामारी कि गई, जिसमें तीन व्यक्ति 29 पुड़िया हीरोइन के साथ बेचते हुए पकड़े गए, उनके पास से 45 सौ रुपए कैश भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार तस्करों में भभुआ वार्ड 11 के निवासी अनिल प्रसाद गोंड के पुत्र विकास कुमार गोंड उर्फ विलायती, वार्ड 18 के निवासी बसंत केसरी के पुत्र राज केसरी एवं तीसरा वार्ड 15 के निवासी नसरुद्दीन सिद्दीकी के पुत्र चांद सिद्दीकी का नाम शामिल है।

एसडीपीओ ने बताया कि उनके द्वारा पूछताछ में बताया गया है कि यह हीरोइन मोहनिया से खरीद कर लाते हैं और यहां बेचते हैं जिसे लेकर आगे की कार्रवाई कर कि जा रही है, एसडीपीओ के द्वारा आमजनों से अपील करते हुए कहा गया भभुआ जिस क्षेत्र में भी लोगों को यह सूचना मिले कि किसी के द्वारा हीरोइन का कारोबार किया जा रहा है उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को या सीधे भभुआ एसडीपीओ को दे सकते हैं उनके सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई होगी एवं सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments