Bihar: कैमूर जिले चैनपुर थाना क्षेत्र से भगाई गई एक विवाहिता के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विवाहिता को औरंगाबाद से बरामद कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते 27 जुलाई की दोपहर खाता खुलवाने के नाम पर घर से निकली पुत्री जब शाम तक वापस नहीं आई तो विवाहिता के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया था, 16 अप्रैल की तिथि को भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में उनके द्वारा अपनी पुत्री का विवाह किया गया था, विवाह के बाद जब विदाई कराकर पुत्री को घर लाए तो औरंगाबाद के निवासी विकास कुमार पिता मुकेश लाल के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाया गया।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र से भगाई गई विवाहिता के मामले में पिता के द्वारा औरंगाबाद के निवासी विकास कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई थी, आवेदन में दी गई जानकारी जांच में सत्य पाया गया विवाहिता को औरंगाबाद से बरामद कर लिया गया है, जबकि भागने वाला युवक घर से फरार है, विवाहिता को चैनपुर थाना लाने के बाद भभुआ न्यायालय में 164 के बयान के लिए उपस्थित कराया गया है न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।