Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हाटा में बोल बाजी के विरोध पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों के सहयोग से खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां युवक का इलाज हुआ है, युवक की पहचान सरफराज आलम पिता नूरुलहसन अंसारी ग्राम हाटा के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए युवक के द्वारा बताया गया 22 मई 2024 की सुबह घर के पीछे खेत की तरफ घूमने के लिए जा रहे थे तभी अमित कुमार पिता प्यारे गुप्ता ग्राम हाटा, राहुल कुमार पिता अवध चौधरी ग्राम सतौना एवं चंद्रभान पटेल पीछे से आ रहे थे जो बोलबाजी करने लगे युवक के द्वारा जब विरोध किया गया तो सभी तीनों लोग मिलकर मारपीट करने लगे, जहां से वह भाग कर अपने घर में बने हुए कटरा के अंदर चले आए।
तभी तीनों लोग घर में घुसे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे मारपीट में युवक सरफराज आलम का सर फट गया, साथ ही शरीर के अन्य हिस्सें में चोटें आई हैं, शोर की आवाज सुनकर घर के जब परिजन पहुंचे तब तक तीनों लोग मौके पर से भाग निकले परिजनों के द्वारा खरिगांवा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया, इसके बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर मामले से जुड़ी शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।