Homeशिवहरबैंक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन 1.98 लाख रुपए के...

बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन 1.98 लाख रुपए के साथ 7 गिरफ्तार

Bihar: शिवहर जिले की पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा अंबा कला लूटकांड का उद्भेदन करते हुए 1.98 लाख रुपए के साथ-साथ लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से चार पिस्टल, 15 कारतूस, 10 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक और बैग के साथ वारदात के दौरान पहने गए कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शिवहर पुलिस ने मधुबनी जिले के हरलाखी के पास जटही पिपरैन राजधार स्थित नेपाल बार्डर से बदमाशों को दबोचने में सफलता पाई, पकड़े गए बदमाशों में श्यामपुर भटहां थाना के श्यामपुर भटहा निवासी हत्या, अपहरण, लूट और रंगदारी समेत संगीन मामलों के फरार आरोपित मुनचुन पासवान, भटहां निवासी धीरज कुमार, रौशन कुमार, कटसरी निवासी कटसरी निवासी राजा पटेल, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना के कौरिया निवासी करण राम व शिवहर नगर थाना क्षेत्र के चमनपुर निवासी नन्हकू साह व चितरंजन साह शामिल हैं।

पुलिस को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बुधकारा निवासी तपेंद्र सिंह उर्फ टीपी सिंह और उसके भतीजे राजा सिंह की तलाश है, लूट की रकम और दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, दरअसल 22 जून को बैंक आफ बड़ौदा अंबा कला शाखा से बदमाशों ने आर्म्स के बल पर 26 लाख तीन हजार रुपये लूट लिए थे इस दौरान बैंक गार्ड को भी जख्मी कर दिया गया था बैंक मैनेजर किशोर कुमार ने पिपराही थाने में सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई 24 घंटे के भीतर ही पुलिस की टीम ने सभी बदमाशों को चिन्हित कर लिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments