Bhiar: शिक्षा परियोजना परिषद, राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद पटना यूनिसेफ बिहार के द्वारा स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों से चयनित मुख्य प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजधानी पटना में चल रहा है, यह प्रशिक्षण बिहार के सभी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने की दिशा में पहला कदम है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके लिए कई स्तरों पर शिक्षकों का प्रशिक्षण करने की योजना है। कैमूर जिले से इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चैनपुर के मध्य विद्यालय चौथी से अतुल कुमार एवं कुदरा प्रखंड के मध्य विद्यालय डेरवा की शिक्षिका गुडिया कुमारी ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर में भाग लेने के लिए गए हैं, इस प्रशिक्षण के बाद यह ट्रेनर जिला स्तरीय ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे जिसके बाद प्रत्येक विद्यालय के शिक्षकों को यह ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण में भाग लेने गए शिक्षक अतुल कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार का यह कदम कारगर साबित होगा, सभी छात्राओं एवं लोगों को पॉक्सो एक्ट एवं जुवेनाइल जस्टिस के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इस प्रशिक्षण के बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, शिक्षकों के द्वारा छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण के बाद पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया जाएगा, साथ ही छात्र-छात्राओं को गुड टच और बेड टच के बारे में भी शिक्षकों के द्वारा बताया जाएगा ताकि छात्राएं हर स्थिति के बारे में समझ सकें, और सही समय पर सही निर्णय ले सके।