Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिड्डी गांव निवासी एक महिला द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए दहेज में बुलेट ना मिलने पर पति सास ससुर जेठान भसूर पर मारपीट गाली गलौज एवं जान मारने के प्रयास को लेकर FIR दर्ज कराई गई है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित महिला अंचला कुमारी पति अजय कुमार तिवारी ग्राम अमरहां थाना भभुआ ने बताया है वह बिड्डी की निवासी है 16 मई 2023 की तिथि को अजय कुमार तिवारी पिता राकेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी अमरहां गांव के निवासी के साथ हुई थी, विवाह में उपहार के रूप में 7 लाख रुपए नगद, सोने के चैन अंगूठी, स्प्लेंडर बाइक दी गई थी, विवाहिता जब ससुराल पहुंची तो पति अजय कुमार तिवारी द्वारा बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी, लोगों के द्वारा दवाब बनाया जाने लगा कि अपने मां-बाप से कहकर बाइक दिलवाओ।
मांग नहीं पूरी होने की स्थिति में पति अजय कुमार तिवारी, ससुर राकेश तिवारी, सास रीता देवी, भसुर आलोक तिवारी, जेठान रंभा तिवारी के द्वारा गाली गलौज मारपीट की जाने लगी तभी एक दिन अचानक लोगों के द्वारा जलाने का भी प्रयास किया गया, जिसके बाद वह भागकर चैनपुर थाना स्थित ग्राम बिड्डी अपने मायके आ गई, 25 सितंबर की रात सभी लोग एक जूट होकर घर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लगे, जब पीड़िता की मां के द्वारा बीच बचाव किया गया तो उनके साथ में भी मारपीट हुई, घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेज कर इलाज कराया गया, जिसके बाद चैनपुर थाने में आकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट सहित जान करने के प्रयास के मामले में की गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।