Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इसिया गांव में 14 मार्च कि रात 8:30 बजे के करीब डीजे बजाने के दौरान उत्पन्न विवाद के बीच मौके पर पहुंची पुलिस एवं बीडीओ के ऊपर स्थानीय लोगों के द्वारा किए गए हमले में दर्ज प्राथमिकी के ऊपर कार्रवाई करते हुए चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में सूरज पटेल पिता प्रीतम सिंह, शिवम सिंह पिता नरेंद्र सिंह, आनंद राम पिता महतू राम उर्फ सहतू राम सभी ग्राम इसिया के निवासी एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त प्रीतम सिंह उर्फ प्रीतम बाला सिंह पिता बाला सिंह ग्राम इसिया के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको याद दिलाते चले की 14 मार्च की रात 8:30 बजे के आसपास ग्राम इसिया में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था, उस दौरान मारपीट हुई और दोनों तरफ से पत्थर बाजी हो रही थी, जब घटना की सूचना पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी के रूप में चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश पहुंचे तो दोनों पक्ष के लोग प्रशासन के ऊपर ही हमला कर दिए, उस हमले में बीडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
जबकि कुछ लोगों के द्वारा 112 नंबर की गाड़ी से डीजल निकाल कर गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी किया गया, हालांकि अतिरिक्त पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य हुई, मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद इस मामले में चैनपुर बीडीओ के द्वारा 18 नामजद जबकि 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया इसिया में हुए प्रशासन पर हमले के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पूर्व में आठ लोगों की गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है मंगलवार की सुबह छापेमारी के दौरान तीन नामजद एवं एक अप्राथमिकी अभियुक्त कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है मेडिकल जांच करने के उपरांत सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।