Saturday, April 19, 2025
Homeबिहारबिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां

बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां

Bihar:  बिहार के विभिन्न विभागों में सरकार 27370 पदों पर नई नियुक्तिया करेंगी। दरसल मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। इस बैठक में 27 प्रस्ताव पास किए गए। वही 27370 पदों में से स्वास्थ्य विभाग में 20016 पदों पर बहाली होगी। स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर बहाली से पहले सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सेवाओं को दो कैडर में बांट दिया गया है। अब स्वास्थ्य निदेशालय में तीन निदेशालय हो जाएंगे। इन निदेशालय में लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशालय होंगे इसके तहत विभिन्न स्तरों पर 20016 पदों पर बहाली होगी। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसके साथ ही सरकार ने राज्य के स्कूलों के नियमित निरक्षण व मॉनिटरिंग के लिए बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 के गठन की मंजूरी दी है। इसके तहत 1339 नए पदों की मंजूरी दी गई। इसमें सहायक शिक्षा पदाधिकारी के 805 पडोंपर बीपीएससी नियुक्ति करेगा। इन्ही में से प्रोन्नत होकर प्रखंडों में शिक्षा विकास पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे। जबकि बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग नियमावली के तहत 2590 पदों के पुनर्गठन की मंजूरी दी गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के तहत राज्य के विभिन्न स्तर के कार्यालयों के लिए सहायक उर्दू अनुवादक के 3306 पदों का सृजन भी स्वीकृत किया गया है। मद्य निषेध उत्पाद के अंतर्गत नए उत्पाद रसायन प्रयोगशाला के लिए 48 पद सृजित किये गए हैं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी के 35 पद सृजित किये गए हैं।

वही पटना के नवाब मंजिल अस्पताल के संचालन के लिए 36 पद स्वीकृत किये गए हैं। साथ ही शिक्षा विभाग में परामर्शी के दो पदों का सृजन करते हुए आइएएस वैधनाथ यादव व पंकज कुमार जो एक वर्ष के लिए संविदा पर नियुक्त किया गया है। सरकार में मुख्य सचेतक, सचेतक उप सचेतक समेत राज्य के विभिन्न आयोग व बोर्ड में तैनात राज्य मंत्री व उप मंत्री स्तर के नेटाइननक वेतन भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। अब उन्हें 155500 की जगह 197000 मिलेंगे। इसके साथ ही उनकी यात्रा भत्ता को 15 किमी रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments