Homeनालंदाबिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही युवक उठ खड़ा...

बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम का नाम सुनते ही युवक उठ खड़ा हुआ

Bihar: नालंदा जिले के बिहारशरीफ सदर अस्पताल में सोमवार को एक अजीबो गरीब घटना घटित हुई है, जंहा सदर अस्पताल के सफाईकर्मी ने स्वास्थ्य प्रशासन को सूचना दी कि सुबह से ही पहले मंजिल स्थित बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद कर्मी की सूचना पर नगर थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा की दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद पुलिस एवं कर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था। पुलिसकर्मी या कोई स्वास्थ्य कर्मी नब्ज टटोलने के बाद उसे मृत समझ लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद शौचालय से शव मिलने की खबर धीरे-धीरे अस्पताल में आग की तरह फ़ैल गई। पुलिस भी उसे बाथरूम से निकलने से पहले एफएसएल टीम काे बुलाने के बाद उसके आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डाक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी। सिविल सर्जन जब बाथरूम में आकर देखें तो उन्होंने भी नब्ज बिना टटोले सफाई कर्मी को पोस्टमार्टम के पास ले जाने का आदेश दिया लेकिन जैसे ही यह बात युवक के कानों तक पहुंची वह उठ खड़ा हो गया। जिसके बाद सिविल सर्जन भी हक्का बक्का रह गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”62″ order=”desc”]

वही जिसने भी यह नजारा देखा वह हंसते-हंसते लोटपोट हो गया। युवक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है। वह सदर अस्पताल में दवा लेने आया था। वह नशे की हालत में था। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाना चली गई। युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था, इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गया। हालांकि जब वंहा  देखने गए तो युवक उठकर खड़ा हो गया और खुद चलकर नीचे उतरा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments