Homeभोजपुरबालू कारोबारी हत्या मामले में वांछित आरोपित की गोली मार हत्या

बालू कारोबारी हत्या मामले में वांछित आरोपित की गोली मार हत्या

Bihar: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तीर्थकौल गांव के पास रविवार की देर रात पटना जिले के बालू कारोबारी देवराज राय की हत्या में वांछित एक आरोपित की गोली मार हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सोमवार की सुबह संदेश -तीर्थकौल स्थित सत्संग भवन के समीप से शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह के पुत्र श्रीराम सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के पास से मोबाइल, गोली का एक पिलेट बरामद किया है। वह तीर्थकौल बालू घाट पर काम करता था। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में बालू कारोबार एवं पूर्व रंजिश में हत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है। इस दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की हर एंगल से जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News वही जानकारी देते हुए मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि हर रोज़ की तरह श्रीराम सिंह रविवार की रात करीब 9:00 बजे घर से खाना खाकर तीर्थकोल गांव स्थित बालू घाट पर बालू लोड करने के लिए निकला था। जिसके बाद सोमवार की सुबह जब एक चरवाहा बकरी लेकर तीर्थकोल गांव में संघ मंच के पीछे स्थित आम के बगीचे में गया तो उसने उसके शव को कंबल से ढका हुआ देखा। जब उसने कंबल को हटाया तो देखा कि वह मृत अवस्था में खून से लतपथ हालत में पड़ा है। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया आवाज सुनकर उनके गांव का एक स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और उसकी पहचान की एवं इसकी सूचना उसके स्वजनों को दी। मृतक के पिता बलिराम सिंह ने बताया कि 5 दिन पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति का उनके दरवाजे से बुलेट चोरी हुआ था। गांव कुछ लोग उनके बेटे श्रीराम व कन्हैया एवं अन्य लड़कों पर बुलेट चुराने का झूठा आरोप लगा रहे थे। इसके अलावा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया था।

किन्तु गाड़ी की कागज नहीं होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी। मृतक के पिता बलिराम सिंह ने अपने बेटे का बालू घाट पर काम कर रहे किसी भी व्यक्ति से विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। आपको बता दे की 6 नवंबर 2023 को पटना जिला के रानीतालाब थाना के निसरपुरा निवासी बालू कारोबारी देवराज राय की गोली मारकर हत्या हुई थी। अनुसंधान में बलिराम का भी आरोपित बनाया गया था। फरारी के कारण कुर्की भी हुई थी। इस घटना के बाद मृतक की मां विमला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments