Homeअरवलबारात जा रही स्कर्पियो पलटी नहर में, पति-पत्नी व पुत्री समेत 4...

बारात जा रही स्कर्पियो पलटी नहर में, पति-पत्नी व पुत्री समेत 4 की मौत

Bihar: अरवल, अरवल-पटना मार्ग नहर रोड में प्रसादी इंग्लिश गांव के पास गुरुवार की देर शाम बारात जा रही एक स्कार्पियो के सोन नहर मेंं पलट जाने का मामला सामने आया है। जिसके कारण उसमे सवार 4 लोगो की मौत हो गई।  सुचना पर पहुंचे डीआईजी विकास वैभव की स्काट पार्टी एवं डायल 112 पुलिस टीम के सहयोग से सोन नहर से रेस्क्यू कर स्कार्पियो सवार सभी लोगों को सोन नहर से बाहर निकाला गया। स्कार्पियो में कुल 7 लोग सवार थे, जिसमें 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के बरकाैर गांव निवासी स्कार्पियो चालक सह मालिक परमानंद सिंह, उसकी पत्नी सोनू देवी और एक नवजात बेटी समेत साली वंशी थाना क्षेत्र के विथरा गांव निवासी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस घटना में परमानंद सिंह का मौसेरा साला परासी थाना क्षेत्र के कामता निवासी नवनीत कुमार और दो रिश्तेदार सास बिजांती देवी व सविता देवी जख्मी हैं। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पुलिस ने 4 शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मेें कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। सूचना पर अस्पताल परिसर पहुंचे परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। रोते बिलखते स्वजन ने बताया कि अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के कामता गांव से पटना के ओम साईं लाज में बारात जा रही थी।

सभी हंसी खुशी अलग-अलग वाहनों मेें सवार होकर पटना के लिए रवाना हो हुए, जिसमें कई महिलाएं भी थी। परमानंद सिंह अपने मौसेरे बहनोई की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी व मासूम बेटी के साथ कामता गांव पहुंचे थे। वहां से अपनी गाड़ी पर साथ में साली प्रियंका कुमारी, मौसेरा साला नवनीत कुमार दो रिश्तेदार सास के साथ पटना के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान प्रसाद इ्ंग्लिश के पास बीच सड़क पर एक ठोकर के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सोन नहर में आठ-दस फीट नीचे खाई में गिर गई। जिसके कारण 4 लोगों की मौत एवं 3 लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पटना जा रही बारात बीच रास्ते से ही लौट कर अस्पताल पहुंची। घटना से परासी के कामता,वंशी के विथरा एवं बोधगया के बरकौर गांव में मातम पसर गया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments