Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक महिला की पहचान रूबी देवी उर्फ अमिषा देवी के रूप में हुई है, जो चाकन्द थाना क्षेत्र के सोढना गाँव का रहने वाली थीं। उसके पति विजय दास किराना दुकान चलाते थे और महिला भी किराना दुकान चलाती थीं। मृत महिला को 3 पुत्री एवं 2 पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही बुनियादगंज पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मानपुर अलीपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जंहा चिकित्सको ने महिला को मृत घोषित कर दिया एवं पति विजय दास के घायल होने के वजह से एक निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल मे भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृत महिला के पति विजय दास ने बताया कि अपराधी जितेंद्र कुमार जो जहानाबाद दामुहा गाँव का रहने वाला है। वह शब्बीर आलम के मकान में रहता था जब हम लोग मकान में रहने के लिए मना किए तो जितेंद्र कुमार ने धमकी दिया था कि हम गोली मार देंगे अगर खाली किया तो जो आपसी आंतरिक विवाद के कारण मुझे गोली मारना चाह रहा था, लेकिन मेरी पत्नी सामने आ गई और गोली उसके सीने में लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की गई। एक महिला अपने पति के साथ मानपुर चर्च जा रही थी, तभी बदमाशो ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पति के फर्द बयान पर आगे की करवाई की जायेगी।