Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार समेत मोजाहिदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना ने सबको दंग करके रख दिया है। लोग इस हत्याकांड को लेकर आपस में चर्चा कर रहे हैं। वहीं बड़े भाई की हत्या करने वाले छोटे भाई अबू सईद ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि ” हां मैने ही अपने भाई की हत्या की है। मेरे पास अब और कोई रास्ता नहीं बचा था। मैं थाना आ गया।” हत्या करने की बात कबूलते हुए उसने कहा कि मेरा बड़ा भाई नशे की लत में आकर परिवार और मोहल्ले को परेशान कर रहा था। वो मेरे अब्बू और अम्मी को पीटता था। मैनें थाने से भी पहले मदद मांगी थी लेकिन कोई मदद नहीं मिली।
घटना के सम्बन्ध में छोटे भाई ने बताया की गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे मेरा बड़ा भाई मुझसे उलझ गया और उसे जो सामान सामने मिल रहा था उससे मुझपर हमला कर रहा था। जवाब में मैंने सामने से चाकू उठाया और उसके गले व सीने पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हत्या करने के बाद थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इसलाही का छोटा बेटा अबू सईद अपने घर में ही चप्पल का कारखाना चलाता था। उसका विवाह 6 महीने पहले हुआ है। उसकी पत्नी गर्भवती है। अबू सईद ने अपनी पत्नी को उसके मायके पहुंचा दिया है। वहीं मृतक अबू नसर फेरी का काम करता था और नशे की लत उसे लग गयी थी। उसका लहुलूहान शव पुलिस ने बरामद किया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।