Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सिरदला थाने की पुलिस टीम ने पहले इलाके को घेराबंदी कर सील किया। फिर पूरी फसल को नष्ट किया। जांच में पता चला कि दुर्गम पहाड़ों से घिरे जंगल में अफीम की फसल पूरी तरह से तैयार होने की कगार पर थी और इसमें से मोटी-मोटी गांठें भी निकल आई थीं।
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस के द्वारा बताया गया की जैसे ही पुलिस टीम ने क्षेत्र में प्रवेश किया, अफीम की खेती करने वाले माफिया घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट कर दिया है और अवैध खेती में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लगातार की जा रही कार्रवाई से अफीम माफिया में खलबली मची हुई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की अवैध खेती से प्राप्त अफीम का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के निर्माण में किया जाता है, जिससे युवा पीढ़ी को नुकसान पहुंच रहा है।