Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपट्टी में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने है जिसमें एक पक्ष से मां और पुत्र घायल हो गए हैं जिन्हें चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है, घायल महिला की पहचान मुन्नी देवी पति महेंद्र गौढ़ एवं उनके पुत्र मारुति नंदन का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए महिला मुन्नी देवी के द्वारा बताया गया महिला के पुत्र मारुति नंदन के साथ भसूर के लड़का सुनील गौड़ के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही थी तभी बच्चों को समझाने बुझाने के लिए यह मौके पर चली गई उस दौरान भसूर रामायण गौड़, राज नारायण गौड़, सुनील गौड़ एवं कलावती देवी के द्वारा महिला मुन्नी देवी के साथ मारपीट की जाने लगी।
पुत्र के द्वारा बीच-बचाव किया जाने लगा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया मारपीट में मुन्नी देवी का हाथ टुट गया है साथ ही शरीर के अन्य हिस्से में भी काफी चोटें हैं, चैनपुर थाने में सूचना देने के बाद इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी पहुंची जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।