Homeकटिहारफर्जी डीएसपी का पर्दाफाश, वर्दी के धौंस पर कराते थे जमीन सेटलमेंट

फर्जी डीएसपी का पर्दाफाश, वर्दी के धौंस पर कराते थे जमीन सेटलमेंट

Bihar: कटिहार से एक खबर सामने आ रही है, जंहा एक फर्जी डीएसपी को पकड़ा गया है। मजे की बात तो यह हैं कि गिरफ्तार फर्जी डीएसपी, वर्दी के धौंस में विवादित जमीन का सेटलमेंट किया करता था। फिलहाल पुलिस फर्जी डीएसपी को गिरफ़्तार कर  इस मामले का तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति फर्जी डीएसपी बनकर इलाके में आम जनता के ऊपर अपना प्रभाव दिखाते हुए विवादित जमीन का सेटलमेंट कराते हैं। जिसके बाद पुलिस ने  वाहन जाँच के दौरान एक टियागो कार को जब जाँच के लिये रोका तो अंदर एक ड्राइवर और एक पुलिस वर्दी पहना हुआ व्यक्ति बैठा था जो खुद को 66वीं बैच का ट्रेनी डीएसपी बता रहा था।

जब पुलिस को कुछ शक हुआ तो मामले की पड़ताल की तो मामला फर्जी निकला जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक टियागो कार , बिहार पुलिस सर्विस लिखा हुआ आईकार्ड , मोबाइल , बैंक एटीएम और अन्य कागजात जप्त किया है। फिलहाल , पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी हैं।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments