Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले की जानकारी देते हुए SI प्यारे अहमद ने बताया बिऊर गांव के निवासी अशफाक खान पिता इश्तियाक खान, तुफैल खान पिता सजरू खान, सिराज खान पिता सरफराज खान, कमरू खान पिता अयूब खान, सदरू खान पिता अयूब खान, आजाद खान पिता स्वर्गीय जुनैद खान, इम्तियाज़ खान पिता मजीद खान एवं मुस्ताक खान पिता इश्तियाक खान सभी ग्राम बिऊर मानपुर के रहने वाले हैं।
मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई मगर गिरफ्तारी नहीं हो सकी, न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार सभी लोगों के घरों पर मुनादी करवाते हुए चस्पा किया गया है एवं इश्तेहार पढ़कर स्थानीय लोगों को सुनाया भी गया है सभी संबंधित आरोपित निर्धारित समय अवधि में अगर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।