Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसका पोस्टमार्टम करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। वही इस मामले में 27 नवंबर की सुबह 8:00 बजे इमली चौक पर दो अपराधियों को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी, गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए कांड के मुख्य आरोपी रवि गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया की मृतक आसिफ का रवि गुप्ता की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग था और रवि गुप्ता ने ही पकड़े गए अपराधियों को किशोर आसिफ की हत्या की सुपारी दी थी। षड्यंत्र के तहत बस स्टैंड स्थित आसिफ की हत्या कर दी गई और शव को छिपाने की नियत से आधे जले हुए स्थिति में जिनवलिया में फेंक दिया गया था। मामले में रवि गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं 4 किशोर को भी हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे की 21 अक्टूबर 2024 को नगर थाने में मृतक आसिफ के पिता अनवर हुसैन ने अपने बेटे की गुमसुदगी का आवेदन दिया था।
जिसके बाद पुलिस ने जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई लेकिन पुलिस को कुछ भी पता नहीं चला। मृतक के पिता अनवर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा 10 दिन से घर से लापता है लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर को थाने में आवेदन दिया। थाने के द्वारा हो रही कार्रवाई से जब वह संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने खुद अपने स्तर से खोज जारी की। इस बीच उन्हें पता चला कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। हत्या कर उसके शव को सिरिसिया थाना क्षेत्र में ले जाकर जला दिया गया है। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन कर अपराध में संलिप्त तीन लोगों को पकड़ा। जिसमें से एक हाथ छुड़ाकर फरार हो गया जबकि दो को उन्होंने धरदबोचा। पूछताछ में बताया की उन्होंने ही बेतिया के बस स्टैंड में ले जाकर एक कमरे में उनके बेटे की हत्या की है। नगर थाना क्षेत्र इंदिरा चौक नया टोला निवासी रवि कुमार के द्वारा कुछ लोगों को हत्या के लिए सुपारी दी गई थी।