Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उन्होंने कहा की मैं जन सुराज पदयात्रा इसलिए चला रहा हु की ताकि बिहार की जनता के अंदर जागरूकता फैले,जनता जात-पात से उठकर अपने बच्चों की चिंता करते हुए वोट दे। प्रशांत किशोर ने कहा मेरे और तेजस्वी यादव के पदयात्रा के उद्येश्य में फर्क है। मैं पिछले 18 महीने से पदयात्रा ही कर रहा हूँ। बाकियों की तरह एक दिन रैली और दूसरे दिन वोट नहीं मांग रहा और न ही तीसरे दिन चुनाव लड़ने की योजना बना रहा हूँ।
मैं अन्य लोगो की तरह सिपाही-पुलिस लेकर भी नहीं चल रहा हूँ। वही आगे उन्होंने कहा मैं नीतीश कुमार को खुली चुनौती देता हूँ वो अपने अगल-बगल सुरक्षा हटा कर बिहार के किसी एक गाँव या पंचायत में पैदल चल कर दिखा दें। नीतीश कुमार में दम नहीं है कि वो किसी पंचायत में बिना सुरक्षा बल के पैदल चल लें। मैं 18 महीने से बिना सुरक्षा बल के पैदल गाँव में चल रहा हूं और लोगों को जागरूक कर रहा हूँ कि आपने लिए न सही अपने बच्चों के लिए जागरूक बनिए।