Homeबेगूसरायप्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार की पलटूराम राजनीति का अंतिम समय...

प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार की पलटूराम राजनीति का अंतिम समय आ गया है

Bihar: बेगूसराय जिले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार है तब तक चर्चा, अफवाह और कुछ नया होने की संभावना ये हमेशा चलती रहेगी। क्योंकि उस आदमी को खुद ही नहीं मालूम है कि उसको करना क्या है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsलेकिन, बिहार के नजरिए से मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार के इस तरह के पलटूराम राजनीति का करीब-करीब अंतिम समय आ गया है, उनकी राजनीति का यह अंतिम दौर चल रहा है। दो, चार, पांच महीना जितना चलता है चल लें। लोकसभा चुनाव के बाद उनका और उनके दल का औपचारिक तौर पर विघटन शुरू हो जाएगा।

अगला विधानसभा चुनाव आते-आते जेडीयू का कोई अस्तित्व आज के स्वरूप में नहीं बचेगा। आपको बता दे की जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बेगूसराय के बरौनी ब्लॉक में कुल 11.2 किलोमीटर तक की पदयात्रा की। इस दौरान वे हामोडीह, नीनगा, बलवारा, मैदा बाभनगामा, साहुरी तक गए। इस दौरान कई जगहों पर रुककर जनसंवाद किया और लोगों को उनके वोट की ताकत का एहसास दिलाया।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments