Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना गांव में पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से एक महिला घायल है, जिनका सर फट गया है, घायल महिला की पहचान किरण देवी पति गुरदेली यादव ग्राम सतौना के निवासी के रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला किरण देवी ने बताया महिला किरण देवी के जमीन पर नीम का पेड़ लगा हुआ है, जिसे दूसरा पक्ष जो दियाद ही है, के लोगों के द्वारा काट दिया गया, जब महिला ने पेड़ काटने का विरोध किया तो रमेश यादव, सत्यनारायण यादव सहित उनके घर के अन्य महिलाओं के द्वारा गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडा से मारपीट की जाने लगी।
जिसमें किरण देवी का सर फट गया, बीच बचाव को पहुंचे किरण देवी के परिजनों को भी पीटा गया है, वहीं मारपीट के दौरान सर पर लाठी से चोट लगने के कारण किरण देवी का सर फट गया गंभीर अवस्था में परिजनों के द्वारा चैनपुर CHC में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां महिला का इलाज हुआ है, जिसके बाद सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दिए हैं।