Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के मसोई में स्थित पी.एन.सी कैंप परिसर में सोमवार की दोपहर शहिद शिव प्रसाद प्रजापति का श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया जिसमें कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व राजद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह सम्मिलित हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
किसानों का आरोप है कि पूर्व धरना प्रदर्शन व पीएनसी कैंप निर्माण पर रोक लगाने के दौरान अधिकारियों के बेरुखी से आहत होकर हृदय गति रुकने से शिवपति प्रजापति की मृत्यु हो गई थी।
सोमवार 27 नवंबर की तिथि को पी.एन.सी कैंप परिसर में ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता अभिमन्यु सिंह के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा भारत माला परियोजना के तहत वाराणसी रांची कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण में वैसे किसान जिनकी भूमि अधिग्रहण औने-पौने दामों में किया जा रहा है जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी कीमत पर एक्सप्रेस-वे का निर्माण किसानों के द्वारा नहीं होने दिया जाएगा, चाहे उसके लिए किसानों को अपना बलिदान ही क्यों नहीं देनी पड़े।
मौके पर मौजूद पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कहा गया भारत माला परियोजना के तहत होने वाले एक्सप्रेस-वे निर्माण में वैसे किसान जिनकी भूमि अधिग्रहण की जा रही है उनका मूल्य बाजार मूल से बहुत कम मिल रहा है वर्तमान समय में जिस जमीन की कीमत 30 लाख रुपए प्रति एकड़ है, सरकार के द्वारा चार गुना मूल्य के रूप में 13 लाख रुपए दिया जा रहा है, इस कारण से किसान काफी आहत है जब तक उचित मुआवजा किसानों को नहीं मिलेगा तब तक एक्सप्रेस पर निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
बिहार में धान खरीद में भी काफी गोलमाल हो रहा है सेतु फार्मूला स्वामीनाथन आयोग ने 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल के दर से समर्थन मुल्य की सिफारिश की गई थी, मगर किसानों को 2183 रुपए धान खरीद का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है जो संतोषजनक नहीं है उसके साथ ही 40 किलो पर ढाई किलो अधिक धान लिया जा रहा है जिस कारण किसानों पर काफी बोझ पड़ रहा है इसके साथ ही 200 रुपए कमीशन के रूप में लोगों के द्वारा लिया जा रहा है।
पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण के सवाल पर उन्होंने कहा एयर कंडीशन पेट्रोल डीजल गाड़ियों से रोज सरकार में बैठे लोग घूमते हैं वह रोज प्रदूषण फैला रहे हैं, वही लोग किसानों पर आरोप लगा रहे हैं की पराली जलाकर किसान प्रदूषण फैला रहे हैं, सहित कई बातें कही गई, मौके पर किसान कमलेश तिवारी, सुनील सिंह, श्याम नारायण सिंह, दीपाशंकर, अभिमन्यु सिंह, राजू, मिंटू, रामबचन पाल, छोटू प्रजापति, टुनटुन प्रजापति, संजय प्रजापति, रामविलास प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे।