Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडीहा के निवासी एक व्यक्ति के साथ पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा घेरकर जमकर मारपीट की गई है, जिसमें संबंधित व्यक्ति का सर फट गया है, घायल व्यक्ति की पहचान बचाउ गौड़ पिता किशोर गौड़ के रूप में हुई है जो चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बडीहा के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बचाउ गौड़ के द्वारा बताया गया भभुआ में वह मजदूरी का कार्य करते हैं जहां से वह घर लौट रहे थे, उस दौरान भभुआ बिजली कॉलोनी के समीप स्टैंड में जैसा ही पहुंचे पूर्व से घात लगाकर मौजूद लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी स्थानीय लोगों के द्वारा बीच बचाव किया जाने लगा तब लोग छोड़कर भागे, जिसमें बचाउ गौड़ का सर फट गया।
भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे जहां से इलाज के बाद चैनपुर थाना पहुंचे जहां थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया जिस थाना क्षेत्र में मारपीट हुई है प्राथमिकी वही दर्ज होगी।
घायल पीड़ित के द्वारा आगे बताया गया गांव में लड़की भागने को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है इन्हें पूर्ण रूप से संदेह है कि उन्हीं लोगों के द्वारा स्टैंड में अज्ञात लोगों को भेज कर मारपीट की घटना को अंजाम दिलवाया गया है।