Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसोई में पुर्व के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की, जिसमें संबंधित व्यक्ति के गम्भीर रूप से घायल हो गए, इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी ले जाया गया वहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन देते हैं शिकायत की गई है, घायल व्यक्ति की पहचान छैवर चौहान के रूप में हुई है जो ग्राम मसोई के निवासी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 22 मई 2024 की दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में घायल छैवर चौहान के पुत्र धीरज चौहान ने बताया है दोपहर के वक्त आवेदक के पिता छैवर चौहान अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे, तभी ग्राम मसोई के निवासी बबलू यादव, राणा प्रताप यादव, कुंवर यादव एवं राजा यादव सभी के पिता शंकर यादव लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए छैवर चौहान के साथ मारपीट की जाने लगी।
मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया, जहां से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां रेफर किया गया, इलाज के उपरांत चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है, आवेदन के मुताबिक पूर्व में भी संबंधित लोगों के द्वारा गाली गलौज मारपीट आदि की गई है जिसके कारण से पीड़ित परिवार दहशत में है।
इस मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना से संबंधित प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।