Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल 24 अगस्त को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट कराया गया था। इसमें दो लिफाफे थे। एक लिफाफा मनोरमा देवी के नाम से था वही दूसरा लिफाफा उनके पुत्र रॉकी यादव के नाम से था। इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मनोरमा देवी ने बताया है कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके यहां बीते 26 अगस्त को डाक के माध्यम से दो लिफाफा मिला था। एक में मेरा और दूसरे में मेरे बड़े पुत्र राकेश रंजन का नाम लिखा था। जिसे मेरे घर के कर्मचारी अजय शर्मा ने रिसीव किया, जिसके बाद मेरे निजी सहायक रविंद्र कुमार ने लिफाफा खोला और पढ़ने के बाद उसने बताया कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र आया है। जिसमें जान मारने की धमकी लिखी है और बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी गई है।
जिसका ट्रैक आईडी-ईएफ 434191177 आईएन और 434191115, आईएन है। इसे ट्रैक करने पर जानकारी मिली की दिनांक 24 अगस्त को पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है। पत्र में भेजने वाले का नाम सुशील कुमार पता साकेत पुरी, बहादुरपुर राजेंद्र नगर पटना है। धमकी का पत्र एवं लिफाफा एफआईआर में संलग्न कराया गया है। इधर, इस केस के आईओ रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह खुद बने हैं और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। हालांकि इस पूरे मामले में पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी या पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कैमरे के सामने बोलने से कुछ भी इंकार कर रहे हैं, लेकिन धमकी मिलने के बाद पूरे शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।