Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। दरसल कुर्सेला नगर पंचायत स्थित कुर्सेला ग्राम के जय राम मंडल के यहां से श्राद्ध कर्म का भोज खाकर राजकुमार, मुन्नी कुमारी, कोमल कुमारी घर भंडार ताल बरारी तथा सुरजी देवी घर प्राणपुर निवासी ई- रिक्शा से ट्रेन पकड़ने कुर्सेला स्टेशन रहे थे कि घैरू घाट के समीप कुरसेला से रंगरा की ओर जा रही तेज रफ्तार पुलिस वाहन टक्कर मार फरार हो गया, जिससे ई रिक्शा पलट गई और ई रिक्शा पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोचने वाली बात तो यह है की अक्सर सड़क पर पड़े घायलों को पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाती हैं, किन्तु यंहा तो इसके विपरीत हुआ। दूसरे को अस्पताल ले जाने वाला पुलिस खुद टक्कर मार कर घायल को सड़क पर छोड़कर भाग निकला। यहां तक की पुलिस वाहन के टक्कर से ई रिक्शा, चालक पर ही पलट गई थी कुछ देर तक चालक, ई रिक्शा के नीचे दबा रहा। फिर भी उस पुलिस वाले ने उस चालक को सड़क पर ही तड़पता छोड़ दिया। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि एक पुलिस वाहन ने ई रिक्शा को टक्कर मारा है, लेकिन पुलिस वाहन अपने थाना का नहीं है किसी और जिला के थाना का है।