Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![मोहनियां थाना](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2023/12/Capture.JPGyuui.jpg)
मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की NH- 30 मोड़ से थोड़ी दूर पूरब लक्ष्मी मैरेज हाल के समीप जीटी रोड के उत्तरी लेन में हेरोइन की खरीद बिक्री हो रही है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर उक्त तस्कर भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया।
तलाशी में राजू कुमार की जेब से 10 पुड़िया,परवेज कुरैशी के जेब से 12 पुड़िया,प्रकाश कुमार की जेब से 11 पुड़िया व मैनेजर गुप्ता की जेब से 7 पुड़िया हेरोइन बरामद किया गया। हेरोइन का कुल वजन 8.46 ग्राम है। सभी तस्करो को पूछताछ के बाद सोमवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।