Homeसीतामढ़ीपुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या का...

पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्याकांड का किया खुलासा, हत्या का मास्टर माइंड गिरफ्तार

Bihar: सीतामढ़ी जिले के पुपरी पुलिस के द्वारा महज 36 घंटे के अंदर हत्याकांड के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इस घटना के खुलासा के बाद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। जिसे जान कर पुलिस के भी होश उड़ गए। दरसल बीते 22 नवंबर को रुन्नीसैदपुर थाना के माधोपुर सुल्तानपुर गांव निवासी आलोक कुमार उर्फ मोनू की हत्या पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव के लचका के नज़दीक योजनाबद्ध तरीके से कर दी गई थी। साथ ही हत्या के बाद सभी लोग वहां से भाग निकले थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी के अनुसार मृतक मोनू के द्वारा हत्यारे के घर के महिला सदस्य को कुछ अश्लील फोटो के जरिए लगातार ब्लैक मेल किया जा रहा था। इतना ही नहीं बल्कि उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाने की भी धमकी दिया जा रहा था, जिससे तंग आकर आरोपी कुंदन कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पूरी योजना बनाई। वही मृत मोनू अपनी कार से अपने मित्र की शादी में माधोपुर सुल्तानपुर से चोरौत जा रहा था। इसी दौरान पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव के नज़दीक उसके सीने में तीन गोलियां दाग दी गई।

साथ ही पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारे ने मोबाइल लोकेशन ट्रैश न हो इसको लेकर अपने मोबाइल को घर पर ही रख दिया और अपने दोस्त के नाम पर नया सिम लिया। हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों ने भी इसी तरीके का प्लान रचा। इस मामले के सम्बन्ध में एस0 डी0 पी0 ओ0 पुपरी अतनु दत्ता ने बताया कि इस घटना के मास्टर माइंड सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी गांव निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। बहुत जल्द अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments