Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस छापेमारी दल में कैमूर पुलिस बल, मोहनियां थाना व डीआईयू की टीम शामिल रही। सोमवार को थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड संख्या 11 बरकत नगर में भिट्टी ग्राम निवासी पांडू सिंह के मकान में कुछ अपराध कर्मी एकजुट होकर किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं तथा मादक पदार्थों की खरीद बिक्री भी हो रही हैं। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर बरकत नगर स्थित भिट्टी ग्राम निवासी पांडू सिंह के मकान में छापेमारी की गई एवं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। शोहराब फारूकी के पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने घर में हथियार रखने की बात स्वीकार की तथा उसके निशानदेही पर घर से एक देशी कट्टा,एक कंट्री मेड पिस्टल,14 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अनीश इंद्रिसी उर्फ धन्नू की निशानदेही पर हेरोइन व गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों ने मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल अन्य लोगों का भी नाम बताया है। जिसपर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि अनीश इंद्रिशी का आपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध बीते 21 मई को मोहनियां थाना कांड संख्या 307 दर्ज किया गया था। अन्य के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।