Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम अजय कुमार केसरी बताया। तलाशी लेने पर उसके पैंट की जेब से 4.16 ग्राम हीरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह बड़ा बाजार निवासी सलामुद्दीन इद्रीसी से हेरोइन की खरीदारी करता है। वह एक पुड़िया हेरोइन को 800 रुपये में बेचता है। इसके अलावा वह स्टूवरगंज निवासी रियासत, पिता गुलाम कादिर तथा फैजल पिता बाबू मियां से भी हेरोइन खरीदता है।
जिसके बाद अजय की निशानदेही पर बड़ा बाजार निवासी सलामुद्दीन इद्रीसी के घर पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो उसके घर से झोला में रखी 13.78 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद दुर्गा पड़ाव मोहनिया के समीप से सलामुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो अन्य कारोबारी रियासत व फैसल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अजय अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर है। बीते जून माह में यूपी के अदलहाट थाना क्षेत्र में 500 ग्राम हीरोइन पकड़ी गई थी। जिसमें अजय नामजद अभियुक्त है। सलामुद्दीन के खिलाफ 13 अप्रैल को मोहनियां थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। नशा के कारोबारी के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। दुर्गा पूजा बाद इसमें और तेजी आएगी।